लखीमपुरखीरी, जनवरी 23 -- फसलों में लगने वाले कीटों से फसल के बचाव को अब किसानों को कीटनाशक का छिड़काव नहीं करना होगा। खेतों में सोलर ट्रैप लाइट लगाई जाएगी। दिन में यह लाइट चार्ज होगी वहीं रात में जलने लगेगी। इस लाइट की खासियत यह है कि फसलों को नुकसान होने वाले कीट इसकी तरफ आकर्षित होकर जाएंगे और कीट ट्रैप में लगे चैम्बर में गिर जाएंगे। इससे फसलों को नुकसान नहीं होगा। वहीं कीटनाशक छिड़काव से होने वाले नुकसान से भी बचा जा सकेगा। पहले चरण में जिले में 1500 सोलर ट्रैप लाइट का लक्ष्य मिला है। इस पर सरकार अनुदान भी दे रही है। जिला कृषि रक्षा अधिकारी सूर्य प्रताप सिंह ने बताया कि किसानों को फसलों में लगने वाले हानिकारक कीटों से राहत दिलाने व रासायनिक कीटनाशकों के दुष्प्रभाव से बचाने के के लिए सोलर लाइट ट्रैप योजना को लागू किया जा रहा है। यह योजन...