अयोध्या, सितम्बर 11 -- अयोध्या संवाददाता। अयोध्या नगर निगम के कथित सोलर लाइट ठेके में साझेदारी के नाम पर धोखाधड़ी और फर्जीवाड़ा कर 48 लाख रूपये ठगी मामले में पुलिस ने पूर्व कांग्रेस नेता को गिरफ्तार कर चालान किया है। अदालत ने आरोपी को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जिला कारागार भेजवाया है। प्रकरण में अयोध्या कोतवाली क्षेत्र के रामजानकी भवन प्रमोद वन निवासी देव नारायण त्रिपाठी ने गोंडा निवासी सुभाष सिंह व नगर कोतवाली के देवकाली गणेश कान्वेंट स्कूल के बगल निवासी रिंकू मौर्य तथा नगर कोतवाली के ही राठवेली बड़ा इमामबाड़ा निवासी पूर्व कांग्रेस नेता मोहम्मद आरिफ आब्दी के खिलाफ गबन,धोखाधड़ी, कूटरचना,गाली-गलौच और धमकी की धारा में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। शिकायतकर्ता देव नारायण का आरोप था कि छोटे बेटे अभिनव को नगर निगम के 13 करोड़ 65 लाख रूपये के कथित सोलर ला...