चम्पावत, जनवरी 20 -- लोहाघाट, बाराकोट ब्लॉक की ग्राम पंचायत गल्लागांव के कालाकोट तोक में लगाई गई सोलर स्ट्रीट लाइटों के खराब होने से दिक्कतें बढ़ गई हैं। ग्रामीणों ने प्रशासन से जल्द सोलर लाइट ठीक करने की मांग उठाई। कालाकोट में गुलदार का आतंक बना हुआ है।ग्रामीण नवीन कालाकोटी, सौरभ कालाकोटी, साहिल कालाकोटी, अनुज कालाकोटी, रवि कालाकोट, बसंत, प्रदीप कालाकोटी आदि ने बताया कि गांव में कुल आठ सोलर लाइटें लगाई गई थीं। इनमें से चार लाइट पूरी तरह खराब हो चुकी हैं। रात के समय अंधेरा होने के कारण ग्रामीणों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने बताया कि गांव में गुलदार की दहशत है। ऐसे में रात में खतरा बना हुआ है। उन्होंने जिला प्रशासन और संबंधित विभाग से लाइट मरम्मत की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्वि...