गौरीगंज, सितम्बर 29 -- मुसाफिरखाना। शनिवार की रात भाले सुल्तान थाना क्षेत्र के कोछित स्थित श्री दंडेश्वरनाथ धाम परिसर में लगी सोलर लाइट की चोरी हुई दो बैटरी को बरामद करते हुए पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। एसओ भाले सुल्तान तनुज पाल ने बताया कि मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज चेक करने पर बैटरी चोरी करने वाले युवक की पहचान अभय सिंह पुत्र सन्तोष सिंह निवासी ग्राम कोछित के रूप में हुई थी। सोमवार को पुलिस ने आरोपी अभय सिंह को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्त ने बताया कि उसने बैटरी चोरी कर मन्दिर के पास नदी किनारे झाड़ियों में छुपा दिया था। जिसकी निशानदेही पर पुलिस ने चोरी गई दो बैटरी बरामद कर लिया। पुलिस ने केस दर्जकर आरोपी को जेल भेज दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...