देहरादून, सितम्बर 8 -- सीएम सौर स्वरोजगार योजना में विभागों के स्तर पर लगातार खड़ी की जा रही हैं दिक्कतें यूपीसीएल के डिविजन अपने ही पावर परचेज एग्रीमेंट को मानने को तैयार नहीं यूपीसीएल, उरेडा बने दिक्कत, टीएफआर, जेआईआर में खड़ी कर रहे दिक्कत देहरादून, मुख्य संवाददाता। बेरोजगारों को स्वरोजगार से जोड़ने वाली सरकार की सबसे अहम सीएम सौर स्वरोगार योजना का जिन विभागों पर जिम्मा है, वही इस योजना में सबसे बड़ी दिक्कत बन गए हैं। यूपीसीएल के डिवीजनों से लेकर उरेडा के स्तर पर बेरोजगारों को मदद करने की बजाय उन्हें नए नए तरीके से परेशान करने का आरोप लग रहे हैं। इन दिक्कतों के कारण बेरोजगारों के लिए बैंक किश्त तक निकालना मुश्किल हो गया है। गंभीर आर्थिक संकट का सामना करना पड़ रहा है। इन शिकायतों पर शासन ने दोनों एजेंसियों को कड़ी फटकार लगाई है। यूपीसीए...