गौरीगंज, जून 11 -- संग्रामपुर। संवाददाता कोतवाली क्षेत्र के मड़ौली गांव में बुधवार की सुबह लगभग पौने नौ बजे दर्दनाक हादसा हो गया। जहां सोलर पैनल से झटका मशीन की ड्राई बैटरी चार्ज करते समय बैटरी में विस्फोट हो गया। जिससे सेवानिवृत्त फौजी की जहां मौके पर हर मौत हो गई। उनका शव क्षत विक्षत हो गया। वहीं गंभीर रूप से घायल उनकी पत्नी ने एम्स रायबरेली में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। पति-पत्नी की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया है। वहीं पुलिस ने दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू की है। मड़ौली निवासी सेवानिवृत्त फौजी 62 वर्षीय नवरंग सिंह बुधवार की सुबह घर के बरामदे में बैठकर सोलर पैनल से झटका मशीन की 20 एम्पियर की सूखी बैटरी चार्ज कर रहे थे। उनके पास ही उनकी पत्नी अनुसुइया 60 वर्ष बैठी थी। चार्जिंग के दौरान ही तेज धमाके के साथ बैटर...