मेरठ, दिसम्बर 28 -- रोहटा। थाना क्षेत्र के भोला रोड के रेस सिटी में घर की छत पर लगे सोलर पैनल समेत कमरे के अंदर से बैटरे, इनवर्टर समेत कीमती सामान चोरी कर लिया। मकान मालिक की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। रोहटा थाने में दी तहरीर में डोरी निवासी विकास शर्मा पुत्र राजेन्द्र शर्मा ने बताया कि उसने रेस सिटी में अपना मकान बनाया है। मकान की छत पर उसने सोलर पैनल के साथ अंदर कमरे में बैटरे, इनवर्टर, एलईडी लगा रखी है। शुक्रवार देर रात बदमाशों ने छत पर लगे सोलर पैनल समेत अंदर से सभी सामान चोरी कर लिया। पीड़ित ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ तहरीर दी है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...