झांसी, दिसम्बर 31 -- बुन्देलखंड की नए साल में तकदीर बदलने वाला सोलर पार्क भी हो सकता है। झांसी जिले के गरौठा तहसील क्षेत्र में 600 मेगावाट के अल्ट्रा मेगा रिन्यूएबल एनर्जी पावर पार्क की स्थापना के लिए 8 गांव में 2700 एकड़ जमीन का अधिग्रहण कर लिया गया है। यहां 220/400 केवी ग्रिड सब स्टेशन का निर्माण कार्य भी चल रहा है। जिसके पूरे होने की अब पूरी उम्मीदें इसी 2026 की है। इसके लिए आठ गांव सुजानपुरा, जलालपुरा, जसवंतपुरा, नदौरा, बरारु, पुरा, खड़ौरा और मोतीकटरा को चुना था। सोलर पार्क के लिए यूपी नेडा टुस्को लिमिटेड के साथ मिलकर काम कर रही है। कुछ भूमि को लेकर वन विभाग की दिक्कतों को दूर शीघ्र हो रहा है ताकि सोलर पार्क से बनने वाली बिजली ग्रिड में भेजी जा सके। सोलर पार्क की बाउंड्रीवॉल पर फेंसिंग का कार्य भी तेज हो चुका है। पीओ नेडा ने बताया कि

ह...