बस्ती, जून 13 -- बस्ती, निज संवाददाता। प्रधानमंत्री कुसुम योजना के तहत जिले में स्थापित सोलर पंप एक वर्ष बाद भी क्रियाशील नहीं हो पाया। इसकी शिकायत लाभार्थी किसान ने उप निदेशक कृषि और डीएम बस्ती से किया है। डीएम ने इस मामले में कार्रवाई के लिए उप निदेशक कृषि को निर्देशित किया। डीडी कृषि ने स्टेट नोडल अधिकारी को आख्या भेजकर सोलर पंप को क्रियाशील कराने के लिए कहा है। अपर निदेशक कृषि व नोडल अधिकारी पीएम कुसुम को लिखे पत्र में उप निदेशक कृषि ने बताया कि लाभार्थी किसान विष्णु प्रकाश दूबे निवासी परसा कुंहकुंह विकास खंड बनकटी को सोलर पंप दो एचपी एसी समर्सेबल लगाया जाना था। कंपनी मेसर्स प्रकाश गोल्ड इंडस्ट्रीज गौतमबुद्धनगर को आपूर्ति की जिम्मेदारी मिली। कंपनी ने सोलर पंप की आपूर्ति कर दी, लेकिन अभी तक यह पंप अक्रियाशील है। कंपनी के तरफ से इसे क्र...