नई दिल्ली, जून 20 -- सोलर कंपनी वारी एनर्जीज लिमिटेड के शेयरों में शुक्रवार को तूफानी तेजी आई है। वारी एनर्जीज के शेयर शुक्रवार को BSE में 11 पर्सेंट से अधिक के उछाल के साथ 2983.35 रुपये पर बंद हुए हैं। इंट्राडे के दौरान कंपनी के शेयरों ने 3025 रुपये के लेवल को भी छुआ। रिपोर्ट्स में यह कन्फर्म किया गया है कि कंपनी के शेयरों को FTSE ग्लोबल इंडेक्स में शामिल किया जा सकता है। FTSE इंडेक्स में शामिल किए जाने के बाद हायर ऑर्डर इनफ्लो की उम्मीद में वारी एनर्जीज के शेयरों में यह उछाल देखने को मिला है। 49 मिलियन डॉलर का हो सकता है इनफ्लोलंदन बेस्ड फाइनेंशियल टाइम्स स्टॉक एक्सचेंज (FTSE) 20 जून को अपने लेटेस्ट इंडेक्स कंपोजिशन चेंजेज को अनाउंस करेगा। वहीं, 23 जून से इनफ्लो शुरू होने की उम्मीद है। नुवामा अल्टरनेटिव एंड क्वॉन्टिटिव रिसर्च के मुताबिक...