नई दिल्ली, जुलाई 8 -- नई दिल्ली, (वि.सं.)। इंटरनेशनल सोलर अलायंस (आईएसए) की एशिया और प्रशांत क्षेत्र की बैठक (आरसीएम) 15 से 17 जुलाई तक कोलंबो में आयोजित होगी। बैठक में सरकार के प्रतिनिधि, तकनीकी विश्वविद्यालय, थिंक टैंक, संस्थागत भागीदार और निजी क्षेत्र के विशेषज्ञ शामिल होंगे। बैठक का उद्देश्य सौर ऊर्जा को बढ़ाने के लिए साझा रणनीति और सहयोग को आगे बढ़ाना है। स्वच्छ ऊर्जा के भविष्य में एशिया और प्रशांत क्षेत्र की भूमिका को महत्वपूर्ण बताते हुए आईएसए के महानिदेशक आशीष खन्ना ने कहा, एशिया प्रशांत क्षेत्र दुनिया में ऊर्जा बदलाव का केंद्र है। कोलंबो में होने वाली बैठक उन व्यावहारिक और निवेश के लिए तैयार समाधानों पर काम करने का मौका है, जिन्हें अलग-अलग देशों और तकनीकों में लागू किया जा सके। चाहे वह छोटे द्वीप देशों के लिए क्षेत्रीय सौर ऊर्जा ...