नई दिल्ली, जनवरी 10 -- हिमाचल प्रदेश के सोलन स्थित परवाणू में एक टैक्सी ड्राइवर की लाठी-डंडों से पिटाई के मामले में छह आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी और पीड़ित के बीच सवारियों को लेकर लंबे समय से दुश्मनी चल रही थी। आरोपियों की पहचान हरियाणा के पंचकुला जिले के निवासी हर्षदीप सिंह (23), अमन (22), निखिल चौरसिया (31), भारत भूषण (25) और योगराज उर्फ ​​पिंकी गुज्जर (35) और चंडीगढ़ के सिमरनजोत (23) के रूप में हुई है। पुलिस को इस मामले में 7 जनवरी को सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति जख्मी हालत में ईएसआई परवाणू लाया गया है। जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि पीड़ित का नाम ईशान (27) है और वह पंचकूला के कालका का रहने वाला है।कसौली से कालका जा रहा था ड्राइवर पुलिस को जांच में ये भी पता चला कि ईशान पर ये हमला तब किया गया जब कु...