नोएडा, जुलाई 8 -- नोएडा। नोएडा प्राधिकरण ने मंगलवार को सोरखा और सफार्बाद गांव में अवैध अतिक्रमण को ध्वस्त किया। दोनों जगह से करीब सात हजार वर्ग मीटर जमीन को कब्जा मुक्त कराया। इस दौरान प्राधिकरण टीम को लोगों के विरोध का भी सामना करना पड़ा। प्राधिकरण अधिकारियों ने बताया कि दोनों गांव में प्राधिकरण की अधिसूचित जमीन पर अतिक्रमण किया जा रहा था। सर्फाबाद में 2500 वर्ग मीटर जमीन को खाली करवाया गया। इसी तरह सोहरखा जाहिदाबाद में 4500 वर्ग मीटर जमीन प्राधिकरण ने खाली करवाई। दोनों जगह कब्जामुक्त कराई जमीन की कीमत करीब 25 करोड़ रुपये है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...