हाजीपुर, अगस्त 28 -- लालगंज। सं.सू. थाना क्षेत्र के लालगंज-वैशाली मार्ग पर शाहदुल्हपुर गांव में एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। शेरघाटी से नेपाल जा रहा सोयाबीन तेल से भरा एक टैंकर अचानक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बनी गुमटी पर पलट गया। हादसे में टैंकर का चालक शाहिद खान गंभीर रूप से घायल हो गया, जबकि गुमटी नुमा दुकान पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, घटना के बाद तेज धमाका आसपास के घरों तक सुनाई दिया। पलटे टैंकर के केबिन में फंसे चालक को स्थानीय लोगों ने किसी तरह बाहर निकाला। घायल चालक शाहिद खान पश्चिम बंगाल के हल्दिया शेरघाटी से कच्चा तेल लेकर नेपाल जा रहा था। उसने बताया कि शाहदुल्हपुर के पास अचानक एक पिकअप सामने आ गया। उसे बचाने के चक्कर में गाड़ी अनियंत्रित हो गई और पलट गई। इधर, इस घटना के बाद घटनास्थल पर जुटे ज्या...