लातेहार, जनवरी 19 -- लातेहार, प्रतिनिधि। लातेहार स्थित श्री सोमेश्वर साईं मंदिर सह राधा-कृष्ण मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान की शुरुआत सोमवार को भव्य कलश यात्रा के साथ हुई। श्रद्धा और भक्ति के माहौल में बड़ी संख्या में महिला-पुरुष श्रद्धालु कलश यात्रा में शामिल हुए। मंदिर के पुजारी संतोष मिश्रा व संजय उपाध्याय ने बताया कि मंगलवार को बेदी पूजन एवं नगर भ्रमण का आयोजन किया जाएगा। वहीं बुधवार, 21 जनवरी को विधि-विधान से राधा-कृष्ण की प्राण प्रतिष्ठा संपन्न होगी। प्राण प्रतिष्ठा के उपरांत श्रद्धालुओं के लिए भंडारे का भी आयोजन किया गया है। कलश यात्रा के दौरान वैदिक मंत्रोच्चार और भजन-कीर्तन से पूरा क्षेत्र भक्तिमय हो उठा। श्रद्धालुओं ने बताया कि लंबे समय से मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा की प्रतीक्षा थी, जो अब पूरी होने जा रही है। आयोजन को लेकर म...