अल्मोड़ा, दिसम्बर 25 -- सोमेश्वर। अंकिता हत्याकांड मामले में वायरल हो रहे ऑडियो और वीडियो से कांग्रेस हमलावर है। गुरुवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भाजपा सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर पुतला फूंका। साथ ही अंकिता हत्याकांड के कथित वीआईपी का नाम सार्वजनिक करने की मांग की। गुरुवार को कांग्रेस कार्यकर्ता सोमेश्वर के चौराहे पर एकत्रित हुए। यहां सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। बाद में पुतला दहन कर सरकार पर अंकिता हत्याकांड में शामिल कथित वीआईपी को बचाने का आरोप लगाया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...