गुमला, जनवरी 13 -- सिसई प्रतिनिधि केंद्रीय सरना समिति की बैठक मंगलवार को जलेश्वर उरांव की अध्यक्षता में बाजार टांड़ स्थित आदिवासी कला एवं सांस्कृतिक भवन में आयोजित की गई। बैठक में अखिल भारतीय विकास परिषद, राजी पड़हा सरना प्रार्थना सभा सहित विभिन्न आदिवासी संगठनों के अगुवा शामिल हुए।बैठक में उपस्थित आदिवासी समाज के लोगों ने हाल ही में खूंटी में पड़हा राजा सोमा मुंडा की निर्मम हत्या की कड़ी निंदा की और पुलिस प्रशासन से हत्यारों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की। सोमा मुंडा हत्याकांड के विरोध में राजी पड़हा के नेतृत्व में 17 जनवरी को सिसई बंद का आह्वान किया गया। इसके पूर्व 16 जनवरी को आदिवासी संगठनों के नेतृत्व में मशाल जुलूस निकालने का निर्णय लिया गया।बैठक को संबोधित करते हुए केंद्रीय सरना समिति के अध्यक्ष जलेश्वर उरांव ने कहा कि पुलिस प्रशासन ...