पूर्णिया, जनवरी 13 -- पूर्णिया, वरीय संवाददाता। प्रशासनिक व्यवस्था को सुदृढ़ एवं संवेदनशील बनाने के दृष्टिगत जिला पदाधिकारी द्वारा आम जनता की समस्याओं को सुनने एवं नियमानुसार त्वरित निष्पादन के लिए 19 जनवरी से प्रत्येक सोमवार एवं शुक्रवार को निर्धारित स्थल एवं समय पर संबंधित विभागीय अधिकारी पंचायत सरकार भवन एवं पंचायत भवन, निर्धारित स्थल तथा संबंधित कार्यालय में नियमित रूप से जनता की शिकायतों एवं समस्याओं को सुनने का निर्देश दिया गया है। जिला पदाधिकारी अंशुल कुमार की अध्यक्षता में सात निश्चय-03 के क्रियान्वयन को लेकर संबंधित अधिकारियों के साथ महानंदा सभागार में समीक्षा बैठक की गयी। सात निश्चय-03 के क्रियान्वयन को लेकर जनता की समस्याओं एवं शिकायतों को पंचायत एवं प्रखंड तथा अनुमंडल और जिला मुख्यालय में सोमवार और शुक्रवार को संबंधित अधिकारी ...