सीतामढ़ी, जनवरी 13 -- शिवहर। जिले के प्रशासनिक व तकनीकी विभागों के अधिकारियों की बैठक सोमवार को कलेक्ट्रेट के मीटिंग हॉल में डीएम प्रतिभा रानी की अध्यक्षता में हुई। जिसमें जिले में प्रशासनिक व्यवस्था को सुदृढ, संवेदनशील एवं जवाबदेह बनाने के उद्देश्य से बिहार सरकार के सात निश्चय-3 के सातवें निश्चय 'सबका सम्मान-जीवन आसान के संवंध में अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया। डीएम ने कहा कि सातवें निश्चय 'सबका सम्मान-जीवन आसान का मुख्य मकसद सभी लोगों के दैनिक जीवन में आने वाली कठिनाईयों को कम कर उसके जीवन को और आसान बनाना है। उन्होंने कहा कि कई बार ऐसा देखा जाता है कि आम लोग जब अपनी समस्याओं को लेकर सरकारी कार्यालय पहुंचते हैं तो अधिकारी उपस्थित नहीं रहते हैं, जिस कारण उन्हें असुविधा होती है। इसे देखते हुए अब आमजनों को सरकारी कार्यालयों से...