बेगुसराय, जनवरी 14 -- बेगूसराय, हमारे प्रतिनिधि। बिहार सरकार के सात निश्चय-3 कार्यक्रम के अंतर्गत सबका सम्मान-जीवन आसान के लक्ष्य को प्रभावी रूप से धरातल पर उतारने के लिए मुख्य सचिव ने निर्देश जारी किया है। इसके आलोक में जिला प्रशासन की ओर से आवश्यक तैयारी सुनिश्चित की जा रही है। इस पहल का उद्देश्य सरकारी कार्यालयों में आम नागरिकों को होने वाली असुविधाओं को दूर करना तथा प्रशासनिक व्यवस्था को अधिक संवेदनशील, पारदर्शी और जवाबदेह बनाना है। डीएम श्रीकांत शास्त्री ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया है कि 19 जनवरी से प्रत्येक सप्ताह के सोमवार और शुक्रवार को ग्राम पंचायत स्तर से लेकर जिला स्तर तक सभी सरकारी कार्यालयों में अधिकारी अपने निर्धारित कार्यालय कक्ष में आम नागरिकों से मिलेंगे। इस दौरान नागरिक अपनी समस्याएं एवं शिकायतें सीधे संबंधित पदा...