नई दिल्ली, दिसम्बर 2 -- राजधानी दिल्ली पलूशन की मार झेल रही है। हालांकि बीते कुछ दिनों से इसमें सुधार देखने को मिला था, लेकिन एक बार फिर स्थिति जैसी की तैसी होती दिखाई दे रही है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों पर गौर किया जाए, तो बढ़ते पलूशन की मार झेल रही दिल्ली की हकीकत साफ हो जाएगी। मसलन सोमवार को यहां AQI 304 के आस-पास दर्ज किया गया था, लेकिन अगले दिन यानी मंगलवार को बढ़कर 400 पार हो गया। आखिर ऐसा क्या हुआ कि एक दिन में पलूशन का स्तर इतना बढ़ गया।11 जगहों पर AQI निकला 400 पार केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के आंकड़ों को गौर से देखने पर मामला एकदम क्लियर हो जाएगा। राजधानी दिल्ली में आज शाम 4 बजे 11 जगहों पर वायु गुणवत्ता सूचकांक 400 से अधिक दर्ज किया गया। मंगलवार को औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक 372 दर्ज किया...