नई दिल्ली, जून 21 -- सोमवार को सर्वोटेक रिन्यूएबल पावर सिस्टम (Servotech Renewable Power System) के शेयर फोकस में रहेंगे। कंपनी ने पीवी मॉड्यूल मैन्युफैक्चरिंग करने वाली कंपनी Rhine Solar Ltd में 27 प्रतिशत हिस्सा खरीदा है। इसके लिए कंपनी ने 12.15 करोड़ रुपये का भुगतान किया है। बता दें, शुक्रवार को मार्केट के क्लोजिंग के टाइम पर यह स्टॉक एनएसई में 3.23 प्रतिशत की तेजी के साथ 138.79 रुपये के लेवल पर बंद हुआ था। Rhine Solar Ltd दिल्ली की एक कंपनी है। सर्वोटेक रिन्यूएबल पावर सिस्टम ने 950106 शेयर Rhine Solar Ltd के खरीदे हैं। इसके लिए कंपनी ने 127.88 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से 121499555.28 रुपये का भुगतान किया है। इस अधिग्रहण की प्रक्रिया को 90 दिन में पूरा कर लिया जाएगा। यह भी पढ़ें- इस कंपनी ने खरीदे विशाल मेगा मार्ट के 655 करोड़ रुपये क...