मधेपुरा, जनवरी 11 -- सिंहेश्वर। निज संवाददाता बिहार राज्य धार्मिक न्यास की परिषद के आह्वान पर सिंहेश्वर मंदिर न्यास समिति के सदस्य एवं कर्मियों ने सोमनाथ स्वाभिमान पर्व के अंतर्गत शिवलिंग पर पूजा अर्चना कर अपनी संस्कृति एवं आस्था को मजबूत करने का संदेश दिया। बताया गया कि बिहार राज्य धार्मिक न्यास पर्षद के अंतर्गत मठों, मंदिरों एवं धर्मशालाओं के महंथ तथा न्यास के अधिकारी एवं सदस्यों के द्वारा यह आयोजन संपूर्ण बिहार में करना है। वहीं यह भी बताया गया कि एक हजार वर्ष पूर्व, जनवरी 1026 में सोमनाथ मंदिर पर पहला आक्रमण हुआ था। इसके बाद भी इस पावन ज्योतिर्लिंग पर अनेक आक्रमण किए गए किंतु हमारी सनातन आस्था कभी डगमगाई नहीं। प्रत्येक चुनौती के बाद भारत की सांस्कृतिक एकता और अधिक सुदृढ़ हुई तथा सोमनाथ मंदिर का बार- बार पुनरुद्धार होता रहा। सोमनाथ हमार...