सोनभद्र, जनवरी 14 -- सोनभद्र, संवाददाता। सोनभद्र बार एसोसिएशन 2026- 2027 के हुए मंगलवार के चुनाव की बुधवार को हुई मतगणना में अध्यक्ष पद पर अशोक प्रसाद श्रीवास्तव और महामंत्री पद पर योगेश कुमार द्विवेदी निर्वाचित घोषित किया गए। चुनाव परिणाम घोषित होते ही समर्थकों ने उन्हें फूल मालाओं से लाद दिया। सोनभद्र बार सभागार में बुधवार को एल्डर्स कमेटी की देखरेख में निर्वाचन अधिकारी सुरेश सिंह ने सम्पन्न कराई। मतगणना सुबह 11 बजे से शुरू होकर 9 चरणों में शाम साढे़ चार बजे तक चली। अध्यक्ष पद के प्रत्याशी अशोक प्रसाद श्रीवास्तव ने 294 मत प्राप्त कर अपने निकटतम प्रतिद्वंदी हेमनाथ द्विवेदी को 89 मतों से पराजित कर जीत हासिल की। हेमनाथ द्विवेदी को 205 मत, शेषनारायण दीक्षित को 184 मत, रमेश प्रसाद चौबे को 112 मत, उमेश कुमार मिश्र को 19 मत एवं लालता प्रसाद पा...