गाज़ियाबाद, जनवरी 22 -- -काम पर जाते समय वेव सिटी क्षेत्र में अज्ञात वाहन की टक्कर से हुई थी कारीगर की मौत -नौ दिसंबर को हुई घटना के संबंध में मृतक की पत्नी ने 22 जनवरी को केस दर्ज कराया गाजियाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। वेव सिटी थानाक्षेत्र में अज्ञात वाहन की टक्कर से युवक की मौत के मामले में पुलिस ने केस दर्ज किया है। नौ दिसंबर 2025 को हुई दुर्घटना के संबंध में मृतक की पत्नी ने शिकायत दी थी। पुलिस का कहना है कि अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ केस दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी गई है। थाना बादलपुर, जिला गौतमबुद्धनगर के गिरधरपुर सुनारसी स्थित रेलवे मॉडर्न सिटी निवासी प्रवीना का कहना है कि उनके पति लोकेश पेशे से सोफा सेट कारीगर थे और मजदूरी के लिए रोजाना सुबह घर से निकलते थे। नौ दिसंबर 2025 को भी वह सुबह करीब साढ़े पांच बजे काम पर जाने के लिए घर से निक...