सासाराम, जुलाई 14 -- नासरीगंज, एक संवाददाता। प्रखण्ड क्षेत्र सहित अन्य राज्यों में हो रही लगातार बारिश के कारण सोन नदी में सोमवार को जलस्तर में बढ़ोतरी देखी गई। प्रखंड क्षेत्र में सोन नदी के तटीय क्षेत्र में रहने वाले ग्रामीण एवं सोन डीला पर रहने वाले लोगों को स्थानीय प्रशासन सहित जिला प्रशासन सावधान रहने को अपील करते हुए अलर्ट भी जारी किया है। कहा है कि आप सभी सोन में बढ़ते जल स्तर की स्थिति को देखते हुए सोन डीला छोड़कर नजदीकी गांव में आएं व वहीं सोन के किनारे रहने वाले लोग सावधान रहें। रात में सोन के किनारे ना रहें गांव में चले आएं। सोन नदी में या किनारे में सोशल मीडिया के लिए रील ना बनाएं, सोन नदी में पानी की स्थिति सामान्य होने तक सोन में जाने से परहेज करें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...