पलामू, जून 13 -- हुसैनाबाद। शहर के लंबीगली के चार किशोर गुरुवार को सोन नदी में नहाने गए थे। नहाने के क्रम में दो किशोर लंबी गली निवासी 16 वर्षीय साकिब अंसारी और16 वर्षीय मोनू हुसैन नदी में डूब गए। सूचना के बाद हुसैनाबाद के अनुमंडल पदाधिकारी गौरांग महतो, सीओ पंकज कुमार, ओपी प्रभारी बब्लू गुप्ता ने स्थानीय गोताखोरों की मदद से आबिद अंसारी के 16 वर्षीय पुत्र साकिब अंसारी और मुन्ना हुसैन के 16 वर्षीय पुत्र मोनू हुसैन को गंभीरावस्था में अनुमंडलीय अस्पताल हुसैनाबाद भेजा गया। प्रारंभिक जांच में साकिब अंसारी को मृत पाया गया जबकि प्रारंभिक इलाज के बाद मोनू अंसारी को इलाज के लिए मेदिनीनगर के मेडिकल कॉलेज भेजा गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...