सोनभद्र, जून 6 -- चोपन, हिन्दुस्तान संवाद। जुगैल थाना क्षेत्र के सेमिया गांव में सोन नदी के किनारे एक व्यक्ति का शव उतराया मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त में जुट गई है। जुगैल थाना क्षेत्र के सेमिया गांव में सोन नदी के किनारे पानी टंकी के पास एक व्यक्ति का शव उतराया हुआ ग्रामीणों ने देखा। शव देख आसपास के ग्रामीणों की मौके पर भीड़ जुट गई। ग्रामीणों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने उसकी शिनाख्त कराने का प्रयास किया, लेकिन उसकी पहचान नहीं हो सकी। पुलिस न शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त के लिए मोर्चरी में रखवा दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...