औरंगाबाद, जनवरी 10 -- ओबरा थाना क्षेत्र के नवनेर गांव स्थित सोन दियारा में पुलिस ने छापेमारी कर 60 लीटर देशी शराब के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया है जबकि दो विधि विरुद्ध बालकों को भी पकड़ा गया है। थानाध्यक्ष नीतीश कुमार ने बताया कि अवैध शराब के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के दौरान सोन दियारा में कुछ लोगों को शराब ले जाते देखा गया। पूछताछ में उन्होंने अवैध बिक्री के लिए शराब ले जाने की बात स्वीकार की। इसके बाद सभी को मौके से शराब के साथ हिरासत में लिया गया। इस संबंध में थाना में प्राथमिकी दर्ज कर आरोपियों को न्यायालय भेज दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...