महाराजगंज, मई 28 -- सोनौली, हिन्दुस्तान संवाद। देश में बढ़ते कोरोना को देख स्वास्थ्य विभाग इंडो-नेपाल के सोनौली बार्डर पर जांच शुरू कर दिया है। मंगलवार को अपराह्न दो बजे तक स्वास्थ्य विभाग की टीम ने नेपाल से आने वाले 55 यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग किया। जांच में रिपोर्ट सामान्य आने के बाद आवश्यक दिशा निर्देश के साथ प्रवेश की इजाजत दी गई। बार्डर के उस पार भारत से नेपाल जाने वाले यात्रियों की भी थर्मल स्क्रीनिंग की जा रही है। भारत नेपाल सीमा सोनौली बॉर्डर के दोनों तरफ से आने वाले यात्रियों के आवागमन संख्या को देखते हुए प्रशासन ने कोरोना को लेकर सतर्कता बढ़ा दिया है। भारत से नेपाल जाने वाले भारतीय एवं नेपाली यात्रियों की सीमा पर स्वास्थ विभाग की टीम कैम्प लगाकर जांच कर रही है। भारतीय सीमा में भारतीय स्वास्थ महकमा सुरझा को लेकर हर यात्रियों ...