जमुई, अक्टूबर 12 -- सोनो । निज संवाददाता 4 दशक पूर्व सोनो में सोना पाये जाने की पता चलने के बाद भी सोनो का सोना आज कभी भी चुनावी मुद्दा नहीं बन पाया है।जबकि सोनो प्रखंड के चुरहैत पंचायत के करमटिया क्षेत्र के भुगर्व में छिपा सोना क्षेत्र व क्षेत्र के लोगों के तरक्की उन्नति व समृद्धि का वाहक बन सकता था, यह सोना राष्ट्रीय नहीं बल्कि अन्तराष्ट्रीय स्तर पर सोनो की पहचान दिला सकता है। सोनो का सोना क्षेत्र का ही नहीं बल्कि राष्ट्र के उन्नति व तरक्की में एक महत्वपूर्ण भागीदारी सुनिश्चित कर देश के मानचित्र पर अपनी गौरवमयी उपस्थित दर्ज कराने की क्षमता रखने के बाबजूद आज तक उपेक्षित पड़ा है। देश का सर्वाधिक 44 प्रतिशत स्वर्ण का भंडार जमुई जिले के सोनो प्रखंड के करमटिया में पाये जाने की पुष्टि वर्ष 2022 के संसद सत्र के दौरान सरकार ने भी कर चुकी है, के ...