नई दिल्ली, दिसम्बर 2 -- भारत में सोने और चांदी की कीमतों ने हाल के इतिहास में अपना सबसे मजबूत प्रदर्शन किया है। दिसंबर 2025 की शुरुआत तक, सोने की कीमतों में साल-दर-साल 66% की जबर्दस्त बढ़ोतरी हुई है, जबकि चांदी 85% उछल गई है। अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरें कम करने की नई उम्मीदों, डॉलर के कमजोर पड़ने और भारतीय रुपये के कमजोर होने ने इस रैली को बढ़ावा दिया है, जिसमें चांदी ने सोने को पीछे छोड़ दिया है।मुनाफावसूली के साथ शुरुआत मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर मंगलवार को सोना और चांदी पिछले सत्र में तेजी के बाद ट्रेडर्स द्वारा मुनाफा वसूली के कारण नीचे खुली। एमसीएक्स सोना 0.41% गिरकर 1,30,109 रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुला, जबकि चांदी 0.73% टूटकर 1,80,701 रुपये प्रति किलो पर शुरू हुई।रैली के पीछे के कारण यह गिरावट उस तेजी के बाद आई...