नई दिल्ली, दिसम्बर 15 -- Gold Silver Price MCX: सकारात्मक वैश्विक संकेतों के बीच सोमवार, 15 दिसंबर को MCX पर सोने और चांदी के दामों में शुरुआती कारोबार में जोरदार तेजी देखी गई। सुबह लगभग 9:15 बजे, MCX गोल्ड फरवरी वायदा 0.72% की बढ़त के साथ 1,34,580 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया, जबकि MCX सिल्वर मार्च वायदा1.36% की वृद्धि के साथ 1,95,466 रुपये प्रति किलोग्राम पर कारोबार कर रहा था।पिछले सत्र में रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचे थे भाव शुक्रवार, 12 दिसंबर को, MCX गोल्ड फरवरी फ्यूचर्स ने लगभग 2,800 रुपये यानी 2.11% की छलांग लगाकर 1,35,263 रुपये प्रति 10 ग्राम के रिकॉर्ड हाई को छुआ, लेकिन कुछ मुनाफा वसूली के बाद यह 0.82% की बढ़त के साथ 1,33,551 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। इसी तरह, MCX सिल्वर मार्च कॉन्ट्रैक्ट्स पिछले सत्र में 2,700 रुपये यानी 1...