नई दिल्ली, दिसम्बर 4 -- Gold Silver Price 4 Dec.: सर्राफा बाजारों में आज सोने और चांदी के भाव में बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है। मुनाफावसूली के चलते चांदी एक झटके में 2477 रुपये टूट गई। जबकि सोना 459 रुपये नीचे खुला। चांदी आज बिना जीएसटी 175713 रुपये प्रति किलो के भाव से खुली और जीएसटी समेत 180984 रुपये प्रति किलो पर है। मंगलवार को चांदी बिना जीएसटी 178190 रुपये प्रति किलो और सोना बिना जीएसटी 128214 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। आज 24 कैरेट सोना 127755 रुपये पर खुला। जीएसटी समेत इसकी कीमत अब 131587 रुपये प्रति 10 ग्राम है।22 कैरेट सोना आज जीएसटी समेत 120534 रुपये और 18 कैरेट 98690 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया है। अब सोना 17 अक्टूबर के ऑल टाइम हाई 130874 से केवल 3119 रुपये सस्ता रह गया है। जबकि, चांदी के भाव 3 दिसंबर के ऑल टाइम हाई...