नई दिल्ली, अगस्त 13 -- Gold Silver Price 13 August: सर्राफा बाजारों में आज सोने-चांदी के भाव में बड़ा बदलाव है। 24 कैरेट सोने की कीमत अब बिना जीएसटी एक लाख रुपये प्रति 10 ग्राम से फिर ऊपर पहुंच गई है। हालांकि, यह 8 अगस्त के ऑल टाइम हाई 101406 रुपये से अब 1000 रुपये सस्ता रह गया है। जबकि, जीएसटी के साथ सर्राफा मार्केट में 24 कैरेट गोल्ड 103058 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट से बिक रहा है। आज 24 कैरेट सोने के भाव 387 रुपये महंगा हुआ है। वहीं, चांदी ने 1537 रुपये प्रति किलो की उछाल दर्ज की है। चांदी अब 114850 रुपये प्रति किलो के भाव से बिक रही है। जीएसटी समेत चांदी की कीमत 118295 रुपये किलो हो गई है। मंगलवार को चांदी बिना जीएसटी 113313 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई थी। जबकि, सोना 99670 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।इस साल सोना 24317 और चांदी...