नई दिल्ली, नवम्बर 19 -- Gold Silver Price 19 Nov.: शादियों के इस सीजन में लगातार गिर रहे सोने-चांदी के रेट पर आज ब्रेक लग गया है। 24 कैरेट सोने का भाव आज 1268 रुपये महंगा होकर 123448 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है। अब जीएसटी समेत 10 ग्राम 24 कैरेट गोल्ड का भाव 127151 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है। जबकि, चांदी जीएसटी समेत 160989 रुपये प्रति किलो पर है। आज यह बिना जीएसटी 2594 रुपये उछलकर 156300 रुपये प्रति किलो के रेट से खुली। मंगलवार को चांदी बिना जीएसटी 153706 रुपये प्रति किलो और सोना बिना जीएसटी 122180 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। अब सोना 17 अक्टूबर के ऑल टाइम हाई 130874 से 7426 रुपये सस्ता हो गया है। जबकि, चांदी के भाव 14 अक्टूबर के ऑल टाइम हाई 178100 से 21800 रुपये गिर चुके हैं। आईबीजेए दिन में दो बार रेट जारी करता ...