नई दिल्ली, दिसम्बर 19 -- Gold Silver Price 19 Dec.: सर्राफा बाजारों में आज सोने-चांदी के भाव में नरमी दिख रही है। चांदी ऑल टाइम हाई 201250 रुपये से गिरकर 200336 चांदी के भाव 1609 रुपये प्रति किलो पर आ गई है। जबकि सोना बिना जीएसटी 80 रपुये नीचे 132394 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट से खुली। जीएसटी समेत चांदी 206346 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई है। 24 कैरेट गोल्ड का रेट अब जीएसटी समेत 136365 रुपये प्रति 10 ग्राम पहुंच गया है। बुधवार को चांदी बिना जीएसटी 201120 रुपये प्रति किलो और सोना बिना जीएसटी 132474 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। इस साल अबतक सोना 56654 रुपये उछल चुका है। जबकि, चांदी 114319 रुपये उछल चुकी है। आज चांदी के भाव ऑल टाइम हाई से 914 रुपये सस्ते हैं। आईबीजेए दिन में दो बार रेट जारी करता है। एक बार दोपहर 12 बजे के करीब दूसरा 5...