नई दिल्ली, दिसम्बर 23 -- Gold Silver Price 23 Dec.: खरमास के महीने में भी सोना-चांदी की चमक कम होने का नाम नहीं ले रही। सर्राफा बाजारों में आज सोने-चांदी के भाव एक और नई ऊंचाई चांदी पर पहुंच गए हैं। न बैंड बाजा बारात और न ही कोई तीज-त्योहार, फिर भी सोने चांदी के दाम आसमान छू रहे हैं। दोनों धातुएं ऑल टाइम हाई पर हैं। चांदी के भाव 1523 रुपये प्रति किलो उछला है। जबकि, सोने के भाव में 2163 रुपये की बढ़ोतरी हुई है। जीएसटी समेत चांदी अब 215527 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई है। जबकि, 24 कैरेट गोल्ड का रेट अब जीएसटी समेत 140216 रुपये प्रति 10 ग्राम पहुंच गया है। सोमवार को चांदी बिना जीएसटी 207727 रुपये प्रति किलो और सोना बिना जीएसटी 133970 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। आज बिना जीएसटी सोना 136133 रुपये के ऑल टाइम हाई पर खुला। दूसरी ओर चांदी ब...