अमरोहा, जनवरी 23 -- अमरोहा, हिटी। सोने-चांदी के बढ़ते दामों के बीच जिले में जेवर गढ़ने वाले हुनरमंद हाथ खाली हो गए हैं। कीमतों में रिकार्ड उछाल के चलते कारीगरों के हाथों से काम छिन गया है। ऐसे में कारीगरों से लेकर कारोबारियों तक के सामने आर्थिक संकट गहरा गया है। महंगाई के बीच जहां जेवरात की खरीद पर ब्रेक लगा है तो वहीं दाम बढ़ने की उम्मीद में लोग पुराना जेवर भी नहीं बेच रहे हैं। फिलहाल बदले इस माहौल में कारीगरों और कारोबारियों को राहत की दरकार बनी है। गुरुवार को जिले में 24 कैरेट सोने का भाव 155000 रुपये प्रति दस ग्राम जबकि चांदी का भाव 315000 रुपये प्रति किलो रहा। कीमतों में लगातार आ रहे उछाल के बाद सर्राफा बाजार से ग्राहक नदारद दिखाई दे रहे हैं। दुकानों पर सन्नाटा पसरा है और व्यापारी हाथ पर हाथ धर कर बैठे हैं। कभी हर वक्त काम से भरपूर र...