नई दिल्ली, सितम्बर 11 -- Gold-Silver: सोने और चांदी के दाम नए ऑल टाइम हाई पर पहुंच गए हैं। इसी के साथ गोल्ड और सिल्वर ईटीएफ में भी निवेशकों की दिलचस्पी बढ़ी है और उन्हें इस साल अब तक 44 प्रतिशत का मुनाफा इनमें कमाया है। बता दें राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली में सोने की कीमत बुधवार 250 रुपये बढ़कर 1,13,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के नए ऑल टाइम हाई पर पहुंच गई। हालांकि, चांदी 300 रुपये टूटकर रिकॉर्ड स्तर से से नीचे आ गई। मंगलवार को सोना 5,080 रुपये की तेजी के साथ 1,12,750 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। आंकड़ों के अनुसार, गोल्ड ईटीएफ ने इस साल 40.10% का औसत और अधिकतम 41.07 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। वहीं, चांदी, सोने से आगे रही। सिल्वर ईटीएफ ने इस साल अभी तक औसतन लगभग 42.67% रिटर्न दिया है और अधिकतम 43.57% तक का रिटर्न दिया है। इस समय बाजार ...