महाराजगंज, जनवरी 23 -- महराजगंज, निज संवाददाता। बेकाबू होती सोने-चांदी की कीमतों ने सर्राफा कारोबारियों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। चांदी के चढ़ते दाम ने तो मध्यम और छोटे दुकानदारों की कमर ही तोड़ दी है। जेवर गढ़ने वाले कारीगरों के हुनरमंद हाथ हफ्तों से खाली हैं। बहुत से कारीगर तो आज फुटपाथ पर आ गए हैं। सर्राफा कारोबारियों का कहना है कि अब सोने-चांदी का कारोबार हम लोगों के बूते से बाहर की चीज हो गई है। तीन महीने पहले चांदी के जो जेवर उधार लिए थे। आज महाजन को उसकी दोगुनी-तिगुगी कीमत चुकानी पड़ रही है। ऐसे में पूंजी टूट रही है। महराजगंज शहर के स्वर्ण कारोबारी काशीनाथ वर्मा ने बताया कि चांदी की बढ़ती दर पर नियंत्रण के लिए जीएसटी को घटाया नहीं गया तो आभूषण मंडी की 30 से लेकर 40 प्रतिशत दुकानें बंद होने के कगार पर पहुंच जाएंगी। चांदी के दाम में ...