गौरीगंज, जनवरी 22 -- अमेठी।सोने और चांदी की आसमान छूती कीमतों ने सराफा बाजार की कमर तोड़ दी है। सहालग का सीजन सिर पर है, लेकिन इसके बावजूद बाजार में रौनक नहीं दिख रही। हालात ऐसे हैं कि पिछले साल की तुलना में इस वर्ष सराफा कारोबार में 70 प्रतिशत से अधिक की गिरावट दर्ज की जा रही है। इक्का-दुक्का दुकानों को छोड़ दिया जाए तो अधिकांश प्रतिष्ठानों पर दिन भर ग्राहक नदारद नजर आ रहे हैं। बुधवार को 24 कैरेट सोने का भाव Rs.1,59,000 प्रति 10 ग्राम तक पहुंच गया, जबकि चांदी Rs.3 लाख प्रति किलो पर बिकती रही। 18 कैरेट सोना Rs.1,35,000 प्रति 10 ग्राम के भाव से बिका। कीमतों में आई इस तेज बढ़ोतरी ने आम ग्राहकों की पहुंच से आभूषणों को लगभग दूर कर दिया है। शहर की प्रमुख दुकान गीताराम ज्वेलर्स पर दिन भर केवल कुछ ही ग्राहक नजर आए। दुकानदारों का कहना है कि बिक्र...