नई दिल्ली, अक्टूबर 24 -- Gold Silver Price 24 Oct.: सोने-चांदी की दुर्गति जारी है। आज शुक्रवार 24 अक्टूबर को चांदी के भाव 3700 रुपये टूटे हैं। वहीं, सोने के भाव में 935 रुपये की गिरावट है। अब सोना 17 अक्टूबर के ऑल टाइम हाई से 8455 रुपये सस्ता हो चुका है। जबकि, चांदी के भाव 14 अक्टूबर के ऑल टाइम हाई से 30350 रुपये गिर चुके हैं। 24 कैरेट सोने का भाव अब जीएसटी समेत 126091 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है। जबकि, चांदी जीएसटी समेत 152182 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई है। आइबीजेए के मुताबिक 23 अक्टूबर को 24 कैरेट गोल्ड बिना जीएसटी 123354 रुपये पर बंद हुआ था। दूसरी ओर चांदी भी बिना जीएसटी 151450 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई थी। आज सोना बिना जीएसटी 122419 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट से खुला और चांदी 147750 रुपये पर खुली। आईबीजेए दिन में दो बार रेट जा...