नई दिल्ली, अक्टूबर 30 -- Gold Silver Price 30 Oct.: आज सर्राफा बाजारों में सोने-चांदी के भाव में भारी गिरावट है। गुरुवार 30 अक्टूबर को सोना जहां 1375 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता हुआ है तो वहीं, चांदी 1033 रुपये प्रति किलो टूटी है। यह गिरावट उन लोगों के लिए खुशखबरी है, जिनके घरों में शादी है और अब तक सोने के जेवर नहीं खरीद पाए हैं। बता दें शादियों का सीजन 1 नवंबर से देवउठनी एकादशी के साथ शुरू हो रहा है। अब सोना 17 अक्टूबर के ऑल टाइम हाई से 11621 रुपये सस्ता हो चुका है। जबकि, चांदी के भाव 14 अक्टूबर के ऑल टाइम हाई से 32500 रुपये गिर चुके हैं। 24 कैरेट सोने का भाव अब जीएसटी समेत 122830 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है। जबकि, चांदी जीएसटी समेत 149968 रुपये प्रति किलो पर है। आइबीजेए के मुताबिक 29 अक्टूबर को 24 कैरेट गोल्ड बिना जीएसटी 120628 रुपये...