नई दिल्ली, अगस्त 21 -- Gold Silver Price 21 August: सर्राफा बाजारों में आज कई दिनों से चली आ रही सोने-चांदी के भाव में गिरावट थम गई है। सोने की चमक हल्की ही सही बढ़ी है और चांदी एक झटके में ही 1745 रुपये महंगी हो गई है। अब 24 कैरेट गोल्ड 8 अगस्त के ऑल टाइम हाई 101406 रुपये से 2440 रुपये ही सस्ता रह गया है। जबकि, जीएसटी के साथ सर्राफा मार्केट में 24 कैरेट गोल्ड 101934 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट से बिक रहा है।आज कितना महंगा हुआ सोना आज 24 कैरेट सोने का भाव महज 20 रुपये चढ़ा है। वहीं, चांदी 112939 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई है। जीएसटी समेत चांदी की कीमत 116327 रुपये किलो रह गई है। आइबीजेए के मुताबिक बुधवार को चांदी बिना जीएसटी 111194 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई थी। जबकि, सोना 98946 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।कैरेट के हिसाब से आज ग...