नई दिल्ली, नवम्बर 27 -- Gold Silver Price 27 Nov.: सर्राफा बाजारों में आज गुरुवार 27 नवंबर को सोने के रेट में जहां नरमी है, वहीं चांदी के भाव गरम हैं। एक झटके में चांदी 2758 रुपये उछल गई और सोना 224 रुपये गिर गया। 22 कैरेट सोना आज जीएसटी समेत 118743 रुपये और 18 कैरेट 97224 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया है। आज 24 कैरेट सोने का भाव 224 रुपये सस्ता होकर बिना जीएसटी 125857 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया है। अब जीएसटी समेत 10 ग्राम 24 कैरेट गोल्ड का भाव 129632 रुपये प्रति 10 ग्राम पर है। जबकि, चांदी जीएसटी समेत 166636 रुपये प्रति किलो पर है। आज यह बिना जीएसटी 2758 रुपये उछल कर 161783 रुपये प्रति किलो के रेट से खुली। बुधवार को चांदी बिना जीएसटी 159025 रुपये प्रति किलो और सोना बिना जीएसटी 126081 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। अब सोना 17 अक्ट...