नई दिल्ली, अक्टूबर 15 -- Gold Silver Price 15 October: धनतेरस-दिवाली से पहले सोने-चांदी के भाव आसमान छू रहे हैं। हालांकि, चांदी के तेवर आज कुछ नरम हैं। MCX के बाद आज सर्राफा मार्केट में भी सोना नए ऑल टाइम हाई पर है। 24 कैरेट सोने का भाव अब जीएसटी समेत 130595 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी जीएसटी समेत 181761 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई है। अब अक्टूबर में सोना 11443 रुपये प्रति 10 ग्राम महंगा हुआ। जबकि, चांदी की कीमत में प्रति किलो 35666 रुपये का उछाल आया। आइबीजेए के मुताबिक मंगलवार 13 अक्टूबर को 24 कैरेट सोना बिना जीएसटी 126152 रुपये पर बंद हुआ था। दूसरी ओर चांदी भी बिना जीएसटी 178100 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई थी। आज सोना 640 रुपये बढ़कर 126792 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट से खुला और चांदी 1633 रुपये प्रति किलो सस्ती होकर 176467 रुपये पर ...