नई दिल्ली, जून 18 -- Gold Silver Price 18 June: सर्राफा बाजारों में आज भी सोने के भाव में गिरावट दर्ज की गई। हालांकि, चांदी ने एक और नया इतिहास रच दिया है। सोना 99018 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव से खुला तो चांदी 109550 रुपये किलो के भाव से। जीएसटी के साथ 24 कैरेट सोना जहां 101988 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट से बिक रहा है तो चांदी 112836 रुपये किलो। इससे पहले मंगलवार को चांदी ऑल टाइम हाई 109100 रुपये पर बंद हुई थी। यह भी पढ़ें- चांदी ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, 2025 में बनाई नई ऊंचाई, कहां तक पहुंचेगा भावक्यों उछल रही चांदी केडिया कमोडिटिज के प्रेसीडेंट अजय केडिया के मुताबिक ईरान-इजरायल में तनाव, रूस-यूक्रेन में नए सिरे से बढ़े तनाव और दुनिया भर में अस्थिरता ने निवेशकों को सुरक्षित समझी जाने वाली चीजों (Safe Haven) की ओर धकेला है। सोने के साथ-स...