नई दिल्ली, अक्टूबर 16 -- Gold Price History: आज सोने के भाव 131000 रुपये प्रति 10 ग्राम के भी पार हो गए हैं, लेकिन साल 2000 में इसकी कीमत केवल 4400 रुपये थी। 20 साल पहले भी सोना आम आदमी के लिए महंगा था और आज भी पहुंच से बाहर है। सोने के स्वर्णिम सफर की कहानी. आज से 25 साल पहले दुनिया नई सदी में कदम रख रही थी। आर्थिक उदारीकरण ने दुनिया में शेयर बाजार ही नहीं, बल्कि सोने या अन्य धातुओं में निवेश को बढ़ाया था। वैसे, सोना तब भी बहुत विश्वसनीय निवेश नहीं था। इंवेस्टिंग डॉट कॉम के मुताबिक 10 ग्राम सोने की कीमत को करीब 3000 रुपये से 4000 रुपये तक पहुंचने में करीब दस साल का समय लग गया था। उन वर्षों में लोग जमीन, जायदाद, घर इत्यादि में निवेश को ठीक मान रहे थे। ऋण की सुविधा भी बढ़ गई थी।50 साल पहले सोने का भाव इंवेस्टिंग डॉट कॉम के मुताबिक आज से पच...