नई दिल्ली, अगस्त 8 -- Gold Price Today: आज घरेलू कमोडिटी मार्केट में सोने की कीमतें आसमान छू गईं। अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप द्वारा भारत पर लगाए गए नए टैरिफ ने निवेशकों में हड़कंप मचा दिया है। इस डर के चलते लोगों ने सोने को "सुरक्षित पनाहगार" के तौर पर खरीदना शुरू कर दिया। सुबह 11:00 बजे तक MCX गोल्ड (अक्टूबर कॉन्ट्रैक्ट) 0.68% उछलकर Rs.1,02,159 प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। वहीं, MCX सिल्वर (सितंबर कॉन्ट्रैक्ट) प्रति किलो 0.54% की तेजी के साथ : Rs.1,14,904 पर ट्रेड कर रहा था।ट्रंप के टैरिफ ने बढ़ाई चिंता अमेरिका ने भारत पर रूसी तेल खरीदने की सजा के तौर पर आयात शुल्क दोगुना (50%) कर दिया है। ट्रंप ने साफ कहा है कि जब तक यह विवाद सुलझ नहीं जाता, भारत के साथ व्यापार वार्ता रुकी रहेगी। विशेषज्ञों का मानना है कि इसका असर भारत की आर्थिक विकास ...